फुटनोट
a यीशु ने खुशी-खुशी “हमारे लिए अपनी जान दे दी।” (1 यूहन्ना 3:16) लेकिन इस पत्रिका के शुरूआती लेखों में खास तौर पर यह समझाया जाएगा कि इसमें परमेश्वर की क्या भूमिका है। दरअसल वह चाहता था कि इंसान हमेशा के लिए जीए और इसी मकसद को पूरा करने के लिए उसने फिरौती का इंतज़ाम किया।