फुटनोट
a यीशु ने यह नहीं कहा कि वह शिकायत सच्ची थी या झूठी। दरअसल लूका 16:1 में शब्द “शिकायत” का मतलब यह भी हो सकता है कि किसी ने प्रबंधक को बदनाम करने के इरादे से झूठ बोला था। लेकिन यीशु इस बात पर ध्यान नहीं दिला रहा था कि प्रबंधक को किस वजह से नौकरी से निकाला गया बल्कि इस बात पर ध्यान दिला रहा था कि प्रबंधक ने क्या किया जब उसे पता चला कि उसकी नौकरी जानेवाली है।