फुटनोट
a हो सकता है, एक मसीही बंदूक रखने का फैसला करे ताकि वह अपने खाने के लिए जानवरों का शिकार कर सके या जंगली जानवरों से अपना बचाव कर सके। जब वह बंदूक का इस्तेमाल नहीं करता तब उसे उसमें से गोलियाँ निकालकर रखनी चाहिए या हो सके तो बंदूक खोलकर एक सुरक्षित जगह रखनी चाहिए। जिन जगहों में बंदूक रखना गैर-कानूनी है या सरकार ने बंदूक रखने के मामले में कुछ नियम ठहराए हैं, वहाँ मसीहियों को सरकार के नियम मानने चाहिए।—रोमि. 13:1.