फुटनोट
a कुछ बाइबल अनुवादों में यूहन्ना 7:53-8:11 की आयतें पायी जाती हैं लेकिन बाइबल के मूल पाठ में ये आयतें नहीं दी गयी हैं। कुछ लोग इन्हें पढ़कर इस नतीजे पर पहुँचे हैं कि सिर्फ वही इंसान किसी को व्यभिचार करने का दोषी ठहरा सकता है जिसने कोई पाप न किया हो। लेकिन इसराएलियों को दिए नियम में परमेश्वर ने साफ बताया था, “अगर कोई आदमी किसी दूसरे आदमी की पत्नी के साथ यौन-संबंध रखता है और वे पकड़े जाते हैं, तो तुम उस आदमी और औरत दोनों को एक-साथ मार डालना।”—व्यव. 22:22.