फुटनोट
b बाइबल का अध्ययन करनेवाला एक विद्वान कहता है, ‘एक यहूदी लेख के मुताबिक विद्रोह करनेवाले इसराएलियों ने मूसा की यह कहकर निंदा की, “मूसा इन चट्टानों के बारे में अच्छी तरह जानता है! अगर वह सच में चमत्कार कर सकता है, तो उसे दूसरे चट्टान से पानी निकालकर दिखाना होगा।”’ लेकिन ध्यान दीजिए कि यह सिर्फ एक मान्यता है, इसका कोई पक्का सबूत नहीं है।