फुटनोट
b यह कहना सही होगा कि जो लोग हर-मगिदोन से बच निकलेंगे, उनमें से कुछ अपंग भी होंगे। जब यीशु धरती पर था, तो उसने “हर तरह की . . . शरीर की कमज़ोरी” यानी अपंगता दूर की। (मत्ती 9:35) इससे इस बात की झलक मिलती है कि वह हर-मगिदोन से बचनेवालों के लिए क्या करेगा। जिन लोगों को ज़िंदा किया जाएगा, उनके शरीर में किसी तरह की कमज़ोरी नहीं होगी।