फुटनोट
a खंडहरों की खोज करनेवालों ने यरीहो के खंडहरों में बहुत सारा अनाज पाया, जिसे लोगों ने बस कटाई करके इकट्ठा किया था, मगर खाया नहीं था। इससे पता चलता है कि बाइबल में दर्ज़ यरीहो की घटना सच्ची है। बाइबल में बताया गया है कि यरीहो की घेराबंदी बहुत कम दिनों के लिए हुई थी और इसराएलियों को वहाँ का अनाज खाने से मना किया गया था। वह समय फसल की कटाई का था और खेतों में भरपूर अनाज था, इसलिए इसराएलियों के लिए यरीहो को जीतने का वह बहुत अच्छा वक्त था।—यहो. 5:10-12.