फुटनोट
a लैप डांसिंग एक ऐसा नाच होता है, जिसमें एक नाचनेवाली या नाचनेवाला करीब-करीब नंगे बदन, ग्राहक की गोद में बैठकर लैंगिक तौर पर उत्तेजित करनेवाला नाच करता है। कुछ मामलों में यह नाजायज़ यौन-संबंध में गिना जा सकता है और न्याय-समिति बिठाने की ज़रूरत पड़ सकती है। अगर किसी मसीही ने इसमें हिस्सा लिया है, तो उसे प्राचीनों से मदद लेनी चाहिए।—याकू. 5:14, 15.