फुटनोट
a प्रोफेसर सी. मारवन पेट ने लिखा, कई विद्वानों का मानना है कि जब यीशु ने “आज” कहा, तो उसका मतलब था कि जिस दिन उसकी मौत होगी, उसी दिन यानी 24 घंटे के अंदर वह फिरदौस में होगा। लेकिन यह विचार सही नहीं लगता, क्योंकि यह बाइबल में बतायी दूसरी बातों से मेल नहीं खाता। जैसे, बाइबल में लिखा है कि यीशु मरने के बाद कब्र में था और कुछ समय बाद वह स्वर्ग चल गया।—मत्ती 12:40; प्रेषि. 2:31; रोमि. 10:7.