फुटनोट
a सन् 2019 के लिए चुने गए सालाना वचन से हमें तीन कारण मिलते हैं कि क्यों हम दुनिया में हो रही बुरी घटनाओं या अपनी ज़िंदगी की मुश्किलों के बावजूद शांत रह सकते हैं। इस लेख में उन कारणों पर चर्चा की जाएगी, जिससे हमें मदद मिलेगी कि हम बहुत ज़्यादा चिंता न करें, बल्कि यहोवा पर भरोसा रखें। सालाना वचन पर मनन कीजिए, हो सके तो उसे याद कर लीजिए। इससे आपको आगे आनेवाली मुश्किलों का सामना करने की हिम्मत मिलेगी।