फुटनोट
d यशायाह 41:10, 13 और 14 में शब्द ‘डर मत’ तीन बार आए हैं। इन आयतों में यहोवा के लिए शब्द “मैं” कई बार आया है। यहोवा ने यशायाह को शब्द “मैं” इतनी बार दर्ज़ करने के लिए क्यों प्रेरित किया? इस बात पर ज़ोर देने के लिए कि मुश्किल हालात में यहोवा पर भरोसा रखने से ही हम अपना डर दूर कर सकते हैं।