फुटनोट
a भजन के एक लेखक दाविद की तरह हम भी यहोवा से प्यार करते हैं और उसकी तारीफ करने से खुशी पाते हैं। खासकर मसीही सभाओं में हमें मौका मिलता है कि हम जवाब देकर यहोवा के लिए अपना प्यार ज़ाहिर करें। लेकिन हममें से कुछ भाई-बहनों के लिए सभाओं में जवाब देना आसान नहीं होता। अगर आप इस मुश्किल का सामना कर रहे हैं, तो इस लेख से आपको काफी मदद मिलेगी। इससे आप समझ पाएँगे कि आपको जवाब देने से डर क्यों लगता है और आप इस डर पर काबू कैसे पा सकते हैं।