फुटनोट
a जल्द ही हम यीशु मसीह की मौत की यादगार मनाने के लिए प्रभु के संध्या-भोज में हाज़िर होंगे। यह साधारण, मगर खास समारोह हमें यीशु की नम्रता, हिम्मत और उसके प्यार के बारे में बहुत कुछ सिखाता है। इस लेख में हम सीखेंगे कि हम ये बढ़िया गुण कैसे ज़ाहिर कर सकते हैं।