फुटनोट
a उन्नीस अप्रैल, 2019 को शुक्रवार की शाम मसीह की मौत की यादगार मनायी जाएगी। यह पूरे साल की सबसे खास सभा होगी। क्या बात हमें उभारती है कि हम उस सभा में हाज़िर हों? इसमें कोई शक नहीं कि हम यहोवा को खुश करना चाहते हैं। इस लेख में हम चर्चा करेंगे कि स्मारक में और हफ्ते में होनेवाली सभाओं में हाज़िर होकर हम क्या दिखाते हैं।