फुटनोट
b तसवीर के बारे में: अपने विश्वास की वजह से जेल में कैद एक भाई को घर से चिट्ठी आती है और उसे पढ़कर उसका हौसला बढ़ता है। उसे यकीन हो जाता है कि उसका परिवार उसे भूला नहीं है और यह जानकर उसे खुशी होती है कि उसके इलाके में राजनैतिक उथल-पुथल के बावजूद उसका परिवार यहोवा का वफादार है।