फुटनोट
a हममें से कोई भी जन्म से दीन स्वभाव का नहीं होता। हमें यह गुण बढ़ाना होता है। शायद हम शांत स्वभाव के लोगों के साथ दीनता से पेश आएँ। वहीं अगर हमारा सामना घमंडी लोगों से हो जाए, तो शायद दीन रहना हमारे लिए आसान न हो। इस लेख में हम चर्चा करेंगे कि दीनता जैसा खूबसूरत गुण बढ़ाने में हमें कौन-सी मुश्किलें पार करनी पड़ सकती हैं।