फुटनोट
a दूसरों की कदर करने के मामले में हम यहोवा, यीशु और एक सामरी कोढ़ी से क्या सीख सकते हैं? इस लेख में इन उदाहरणों और ऐसे ही दूसरे उदाहरणों पर चर्चा की जाएगी। हम यह भी सीखेंगे कि यह ज़ाहिर करना ज़रूरी क्यों है कि हम एहसानमंद हैं और ऐसा करने के कुछ तरीके क्या हैं।