फुटनोट
b इसका क्या मतलब है? जादू-टोना का मतलब है, ऐसी कोई भी शिक्षा और काम, जिनका संबंध दुष्ट स्वर्गदूतों से है। इसमें यह शिक्षा शामिल है कि इंसान के मरने के बाद उसकी आत्मा ज़िंदा रहती है और यह आत्मा किसी इंसान (या ओझा) के ज़रिए ज़िंदा लोगों से बात कर सकती है। जादू-टोने में भविष्य बताना और टोना-टोटका जैसे काम भी शामिल हैं। इसके अलावा इसमें अलौकिक शक्तियों की मदद से किसी को शाप देने, मंत्र फूँककर किसी को वश में करने या मंत्र तोड़ने जैसे काम भी आते हैं। लेकिन जादू-टोने का मतलब हाथ की सफाई नहीं है, जो लोग अकसर सर्कस वगैरह में दर्शकों का मन बहलाने के लिए करते हैं।