फुटनोट
e तसवीर के बारे में: यीशु शमौन नाम के एक फरीसी के घर खाने पर आया हुआ है। एक औरत ने, जो शायद वेश्या है, अभी-अभी अपने आँसुओं से यीशु के पैर धोए, अपने बालों से उन्हें पोंछा और उन पर तेल डाला। शमौन को उसका ऐसा करना अच्छा नहीं लगा, लेकिन यीशु उस औरत के पक्ष में बोल रहा है।