फुटनोट
a अकसर देखा गया है कि हम जिस संस्कृति और माहौल में पले-बढ़े होते हैं और हमने जो शिक्षा ली है, उनका हमारी सोच और नज़रिए पर या तो अच्छा असर होता है या बुरा। शायद हमें एहसास हो कि कोई गलत रवैया हमारे अंदर गहराई तक समा गया है और उसे निकालना बहुत मुश्किल है। इस लेख में हम सीखेंगे कि हम उसे अपने अंदर से कैसे निकाल सकते हैं।