फुटनोट
a अगर हम बहुत तनाव में रहें और यह सिलसिला काफी समय तक चलता रहे, तो इसका असर हमारे दिलो-दिमाग पर हो सकता है और हमारी सेहत भी खराब हो सकती है। ऐसे में यहोवा हमारी मदद कैसे कर सकता है? इस लेख में हम गौर करेंगे कि यहोवा ने तनाव या चिंताओं का सामना करने में एलियाह की मदद कैसे की। बाइबल के दूसरे उदाहरणों से हम सीखेंगे कि जब हम चिंताओं से घिरे होते हैं, तो यहोवा से मदद लेने के लिए हमें क्या करना होगा।