फुटनोट
b तसवीर के बारे में: राज-घर की सफाई हो रही है और जॉन सफाई छोड़कर एक दूसरे भाई और उसके बेटे से बात कर रहा है। एक और भाई माइक वैक्यूम क्लीनर से सफाई कर रहा है और वह जॉन को बातें करते देख चिढ़ जाता है। वह सोचता है, ‘जॉन को इस वक्त बात करने के बजाय काम करना चाहिए।’ बाद में माइक देखता है कि जॉन एक बुज़ुर्ग बहन की प्यार से मदद कर रहा है। यह देखकर माइक को एहसास होता है कि उसे जॉन के अच्छे गुणों पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए।