फुटनोट
a कभी-कभी ऐसा होता है कि पूरे समय के सेवकों को शायद अपनी सेवा छोड़नी पड़े या फिर उन्हें दूसरी जगह सेवा करने के लिए भेजा जाए। इस बदलाव की वजह से उनके सामने कौन-सी मुश्किलें आती हैं? वे अपने नए हालात में कैसे ढल सकते हैं और खुश रह सकते हैं? इस लेख में इन बातों पर चर्चा की जाएगी। हम यह भी देखेंगे कि मंडली के भाई-बहन कैसे उनकी मदद कर सकते हैं और उनका हौसला बढ़ा सकते हैं। साथ ही, हम बाइबल के कुछ सिद्धांतों पर गौर करेंगे जो बदलाव का सामना करने में सबकी मदद कर सकते हैं।