फुटनोट
a इस लेख में चर्चा की जाएगी कि हमें यहोवा के अधीन क्यों रहना चाहिए। इसमें यह भी समझाया जाएगा कि यहोवा ने मंडली के प्राचीनों, पिताओं और माँओं को जो अधिकार दिया है, उसका वे सही इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। हम यह भी देखेंगे कि वे राज्यपाल नहेमायाह, राजा दाविद और यीशु की माँ मरियम से क्या सीख सकते हैं।