फुटनोट
b इसका क्या मतलब है? अधीन रहने या अधीनता की बात से शायद कई लोगों के मन में एक क्रूर अधिकारी की तसवीर आए, जिसकी उन्हें हर हाल में आज्ञा माननी है। लेकिन परमेश्वर के लोग यहोवा के अधीन रहने को बुरी बात नहीं मानते बल्कि खुशी-खुशी उसकी आज्ञा मानते हैं।