फुटनोट
f तसवीर के बारे में: एक लड़के ने वीडियो गेम खेलने में घंटों बिता दिए और अपना होमवर्क और दूसरे ज़रूरी काम नहीं किए। उसकी माँ काम से थकी-हारी आयी है, फिर भी वह अपने बेटे पर न तो गुस्सा करती है, न ही कठोरता से बात करती है बल्कि प्यार से उसे समझाती है।