फुटनोट
f हमारा उन संगठनों से भी कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए, जो खेल-कूद की सुविधाओं या नौजवानों के लिए मनोरंजन का आयोजन करते हैं, मगर जिनका झूठे धर्म से नाता है। वाई.एम.सी.ए. (यंग मैन क्रिश्चियन एसोसिएशन) और वाई.डब्ल्यू.सी.ए. (यंग विमेन क्रिश्चियन एसोसिएशन) ऐसे ही कुछ संगठन हैं। इनके बारे में और जानने के लिए 1 जनवरी, 1979 की अँग्रेज़ी प्रहरीदुर्ग में दिया लेख, “आपने पूछा” देखें। हालाँकि इन संगठनों की कुछ शाखाएँ यह दावा करती हैं कि उनके यहाँ धर्म से जुड़े काम नहीं किए जाते, मगर सच तो यह है कि वे धार्मिक विचारों और उद्देश्यों का बढ़ावा देती हैं।