फुटनोट
a बहुत जल्द धरती पर रहनेवाले सभी इंसानों पर “महा-संकट” आनेवाला है। उस वक्त हमारा क्या होगा? यहोवा हमसे क्या उम्मीद करता है? हमें अपने अंदर कौन-से गुण बढ़ाते रहना है, ताकि हम महा-संकट के दौरान यहोवा के वफादार रह सकें? इस लेख में इन सवालों के जवाब दिए जाएँगे।