फुटनोट
d हर-मगिदोन की लड़ाई से पहले कौन-कौन-सी घटनाएँ होंगी, इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए परमेश्वर का राज हुकूमत कर रहा है! किताब का अध्याय 21 देखें। मागोग देश का गोग कैसे हमला करेगा और हर-मगिदोन के दौरान यहोवा अपने लोगों की किस तरह हिफाज़त करेगा, इस बारे में और जानने के लिए सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल! किताब के अध्याय 17 और 18 देखें।