फुटनोट
a क्या कभी आपको लगता है, ‘काश! मैं यहोवा की सेवा में और कर पाता’? या क्या आप सोचते हैं, ‘पता नहीं, मैं अब भी यहोवा के किसी काम आ सकता हूँ या नहीं’? या फिर क्या आपको लगता है कि आप यहोवा के लिए जितना कर रहे हैं, उतना काफी है? इस लेख में बताया गया है कि यहोवा अपना मकसद पूरा करने के लिए हममें से किसी को भी काबिल बना सकता है। लेख में कुछ तरीके बताए गए हैं जिनसे वह अपनी मरज़ी पूरी करने के लिए हममें इच्छा पैदा करता है और उसे पूरा करने की ताकत भी देता है।