फुटनोट
c तसवीर के बारे में: इस तसवीर में दिखाया गया है कि आनेवाले “महा-संकट” के दौरान शायद कैसा माहौल होगा। कुछ भाई-बहनों ने एक भाई के घर पनाह ली है। वे एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं, इस वजह से वे उस मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे की हिम्मत बँधा रहे हैं। आगे दी तीन तसवीरों से पता चलता है कि उन भाई-बहनों ने महा-संकट शुरू होने से काफी पहले एक-दूसरे के दोस्त बनने में मेहनत की थी