फुटनोट
c तसवीर के बारे में: पहला कदम: एक मसीही पति-पत्नी राज-घर आए हैं। वे भाई-बहनों के साथ सभा के लिए इकट्ठा हुए हैं, जहाँ यहोवा की पवित्र शक्ति होती है। दूसरा कदम: वे अच्छी तैयारी करके सभा में जवाब दे रहे हैं। ये दो कदम हमें तब भी उठाने चाहिए, जब हम दूसरे काम करते हैं, जैसे परमेश्वर के वचन का अध्ययन, प्रचार और यहोवा से प्रार्थना।