फुटनोट
a लैव्यव्यवस्था की किताब में ऐसे कई नियम-कानून दर्ज़ हैं, जो यहोवा ने प्राचीन इसराएल को दिए थे। भले ही आज हम इन कानूनों के अधीन नहीं हैं, फिर भी इनसे हमें बहुत फायदा हो सकता है। इस लेख में हम देखेंगे कि लैव्यव्यवस्था की किताब से हम कौन-कौन-सी बढ़िया बातें सीख सकते हैं।