फुटनोट
a पुराने ज़माने में यहोवा ने इसराएलियों के लिए एक खास इंतज़ाम किया था, जिसे छुटकारे का साल कहा जाता था। आज मसीही मूसा का कानून तो नहीं मानते, लेकिन हमें छुटकारे के उस इंतज़ाम के बारे में जानना चाहिए। इस लेख में हम उस इंतज़ाम के बारे में सीखेंगे। हम यह भी जानेंगे कि यहोवा ने हमारे छुटकारे के लिए इससे मिलता-जुलता कौन-सा इंतज़ाम किया है और इससे फायदा पाने के लिए हमें क्या करना होगा।