फुटनोट
a प्रेषित पौलुस ने अपनी ज़िंदगी में बहुत-सी मुश्किलों और परेशानियों का सामना किया। उस दौरान पौलुस को कुछ भाइयों से बहुत दिलासा मिला। ये भाई किस वजह से दिलासा दे पाए? इस लेख में हम तीन गुणों के बारे में चर्चा करेंगे जिस वजह से ये भाई दिलासा दे पाए। हम यह भी सीखेंगे कि हम कैसे उनकी तरह दूसरों को दिलासा दे सकते हैं।