फुटनोट
b इसका क्या मतलब है? पवित्र शक्ति से अभिषेक किया गया: यहोवा अपनी पवित्र शक्ति के ज़रिए एक मसीही पर ज़ाहिर करता है कि उसे स्वर्ग में यीशु के साथ राज करने के लिए चुना गया है। इस मायने में पवित्र शक्ति “एक बयाने” की तरह है, यानी उसे भविष्य की गारंटी देती है। (इफि. 1:13, 14) दूसरे शब्दों में कहें तो पवित्र शक्ति उस मसीही को साफ-साफ “गवाही देती है” कि उसे स्वर्ग में अपना इनाम मिलेगा।—रोमि. 8:16.