फुटनोट
a क्या आप बपतिस्मा लेने की सोच रहे हैं? अगर ऐसा है, तो यह लेख खास तौर से आपके लिए है। इस लेख में हम बपतिस्मे के बारे में कुछ ज़रूरी सवालों पर चर्चा करेंगे। इन सवालों पर चर्चा करते वक्त सोचिए कि आपका क्या जवाब होगा। तब आप समझ पाएँगे कि क्या आप बपतिस्मे के काबिल हैं और क्या आपको बपतिस्मा लेना चाहिए।