फुटनोट
d तसवीर के बारे में: जब एक बहन पहली बार राज-घर में एक और बहन से मिली, तो उसे लगा कि उस बहन का मूड हमेशा बदलता रहता है और वह यह नहीं सोचती कि उसके व्यवहार से दूसरों को कैसा लगता होगा। लेकिन उसके साथ समय बिताने पर उसे पता चलता है कि उस बहन के बारे में उसने जो सोचा था वह गलत है।