फुटनोट
a योएल अध्याय 1 और 2 में दी गयी भविष्यवाणी के बारे में हम सालों से यही मानते आए हैं कि यह भविष्यवाणी प्रचार काम के बारे में है और हमारे समय में पूरी हो रही है। लेकिन ऐसा मालूम पड़ता है कि इस भविष्यवाणी के बारे में हम जो मानते थे, अब उसे बदलने की ज़रूरत है। ऐसा कहने के चार कारण इस लेख में बताए जाएँगे।