फुटनोट
a यीशु के प्रेषितों को उसके साथ समय बिताने का मौका मिला था। उन्होंने कुछ साल उसके साथ गुज़ारे थे। इस दौरान उन्होंने यीशु से काफी बातें कीं और उसके साथ मिलकर सेवा की। इस तरह साथ वक्त बिताने की वजह से वे यीशु के अच्छे दोस्त बन गए। यीशु चाहता है कि हम भी उसके दोस्त बनें। लेकिन हमारे लिए उसका दोस्त बनना उतना आसान नहीं जितना कि प्रेषितों के लिए था। इसके कुछ कारण इस लेख में बताए गए हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि यीशु से दोस्ती करने और उसके दोस्त बने रहने के लिए हमें क्या करना होगा।