फुटनोट
a पिछले लेख में हमने ऐसी तीन चीज़ों के बारे में बात की जो यहोवा ने हमें दी हैं। वह ऐसी चीज़ें हैं जिन्हें हम देख सकते हैं। इस लेख में हम उन आशीषों के बारे में बात करेंगे जिन्हें हम देख नहीं सकते। यहोवा से मिलनेवाली ये आशीषें हमारे लिए खज़ाने जैसे हैं। इनके बारे में चर्चा करने से हम यहोवा के और भी एहसानमंद होंगे।