फुटनोट
c कुछ भाई-बहनों के साथ अध्ययन करते वक्त परमेश्वर के प्यार के लायक बने रहिए किताब के कुछ हिस्सों पर चर्चा की जा सकती है। दूसरे भाई-बहनों के साथ यहोवा के करीब आओ किताब से अध्ययन किया जा सकता है। अध्ययन करते वक्त किताब के अध्यायों पर सिर्फ सरसरी नज़र डाली जा सकती है। इन भाई-बहनों का कौन अध्ययन कराएगा, यह मंडली सेवा-समिति तय करती है।