फुटनोट
a जो नम्र होता है, वह दूसरों पर दया करता है। यहोवा भी नम्र है, इसीलिए वह दूसरों पर दया करता है। इस लेख में हम नम्रता और मर्यादा के गुण के बारे में सीखेंगे। सबसे पहले हम यहोवा के उदाहरण से सीखेंगे कि हम कैसे नम्र हो सकते हैं। फिर हम राजा शाऊल, भविष्यवक्ता दानियेल और यीशु से सीखेंगे कि हम कैसे अपनी मर्यादा में रह सकते हैं।