फुटनोट
a यहोवा ने जिस तरह सब चीज़ें बनायी हैं और मरे हुओं को ज़िंदा करने का जो वादा किया है, उससे पता चलता है कि वह इंसानों से प्यार करता है, बुद्धिमान है और सब्र रखता है। दोबारा जी उठने की आशा के बारे में शायद हमारे मन में कुछ सवाल हों। इस बारे में हम इस लेख में देखेंगे। हम यह भी जानेंगे कि यहोवा के गुणों से हमें क्या करने का बढ़ावा मिलता है।