फुटनोट
a यीशु ने ऐसे मछुवारों को अपने चेले बनने के लिए बुलाया जो नम्र थे और बहुत मेहनती थे। आज भी यीशु प्रचारक बनने के लिए ऐसे लोगों को बुला रहा है जो नम्र हैं और मेहनती हैं। इस लेख में बताया जाएगा कि जो बाइबल विद्यार्थी प्रचारक बनने से पीछे हट रहे हैं, उन्हें यह कदम उठाने के लिए क्या करना चाहिए।