फुटनोट
a जब हम किसी को कुछ सिखाते हैं, तो हम उसे नए तरीके से सोचना और नए तरीके से काम करना सिखाते हैं। सन् 2020 का सालाना वचन मत्ती 28:19 है। इस आयत ने हमें याद दिलाया कि लोगों के साथ बाइबल अध्ययन करना और उन्हें सिखाना बहुत ज़रूरी काम है। तभी वे बपतिस्मा पाकर यीशु मसीह के चेले बन पाएँगे। इस लेख में और अगले लेख में हम जानेंगे कि हम यह काम और अच्छी तरह कैसे कर सकते हैं।