फुटनोट
a पहला कुरिंथियों अध्याय 15 की बाकी आयतों में मरे हुओं के ज़िंदा होने के बारे में काफी कुछ बताया गया है। खास तौर से इस बारे में कि अभिषिक्त मसीहियों को कैसे ज़िंदा किया जाएगा। इन आयतों में पौलुस ने जो लिखा उस पर दूसरी भेड़ों को भी ध्यान देना चाहिए। इस लेख में बताया जाएगा कि अगर हम मानते हैं कि मरे हुओं को वाकई ज़िंदा किया जाएगा, तो आज हमें कैसी ज़िंदगी जीनी चाहिए और हम क्यों पूरा यकीन रख सकते हैं कि भविष्य में हमें एक अच्छी ज़िंदगी मिलेगी।