फुटनोट
c इसका क्या मतलब है? दूसरी भेड़ें वे लोग हैं जो मसीह के नक्शे-कदम पर चलते हैं और धरती पर हमेशा जीने की आशा रखते हैं। जिन लोगों ने इन आखिरी दिनों में यहोवा की उपासना करना शुरू किया है, उन्हें भी इस समूह में गिना जाता है। जब मसीह महा-संकट के दौरान पूरी मानवजाति का न्याय करने आएगा, तो दूसरी भेड़ों में से जो लोग उस वक्त जीवित रहेंगे और महा-संकट से बच निकलेंगे उस समूह को बड़ी भीड़ कहा जाता है।