फुटनोट
a माना जाता है कि प्रेषित यूहन्ना ही वह चेला था “जिसे यीशु प्यार करता था।” (यूह. 21:7) उसमें ज़रूर कई अच्छे गुण रहे होंगे तभी यीशु को उससे ज़्यादा लगाव था। सालों बाद जब यूहन्ना बूढ़ा हो गया, तो यहोवा ने प्यार के बारे में उससे बहुत कुछ लिखवाया। इस लेख में हम उसकी लिखी कुछ बातों पर गौर करेंगे। हम यह भी जानेंगे कि हम उससे क्या सीख सकते हैं।