फुटनोट
b तसवीर के बारे में: पुलिसवाले एक भाई को उसके घर से गिरफ्तार करके ले जा रहे हैं। पत्नी और बेटी उसे जाते हुए देख रही हैं। जब भाई जेल में है, तो दूसरे भाई-बहन उसकी पत्नी और बेटी के साथ मिलकर उपासना कर रहे हैं। माँ-बेटी इस मुश्किल दौर में धीरज रखने के लिए बार-बार यहोवा से ताकत माँग रही हैं। यहोवा उन्हें मन की शांति और हिम्मत देता है। इस वजह से उनका विश्वास और मज़बूत होता है और वे खुशी से इस मुश्किल दौर का सामना कर पाती हैं।